31+ Best Brahmakumari Thoughts in Hindi | Sister BK Shivani Quotes
जीवन के लिए प्रेरणादायक सिख देने वाले Brahmakumari Thoughts in Hindi. आज हम जानेंगे BK Shivani Quotes आशा करते हैं ,आपको यह प्रेरणादायक विचार पसन्द आएंगे।
तब चलिये शुरू करते हैं , ब्रह्माकुमारी शिवानी जी के अनमोल विचार-
Brahmakumari Thoughts in Hindi 1-5
_ ° ब्रह्माकुमारी शिवानी (BK Shivani) के अनमोल विचार °_
✽ ” केवल सपने देखने से कुछ नहीं होता, उन्हें सत्य करने के लिए प्रयास करने भी पड़ते हैं। “
अर्थात- सपने देखना बुरी बात नहीं है। सपने देखिये। परन्तु उन मान्य सपनों को सत्य एवं पूरा करने का जज्बा भी साथ रखिये केवल सपने देखने मात्र से कुछ नही होता उन्हें सच करने के लिए प्रयास भी जरूरी हैं।
✽ ” किसी भी ज्ञान का यह अर्थ नहीं, कि उसे केवल पढ़ा या लिखा जाए। ज्ञान तभी सार्थक हो सकता है, जब उसको दैनिक जीवन मे लागू कर उसका उपयोग किया जाए। “
अर्थात- किसी भी विषय को पढ़कर प्रायः लोग खुद को विद्वान समझने लगते हैं और संसार के सम्मुख अपना और अपने शिक्षित होने का प्रदर्शन करने लगते हैं। संसार कोई प्रतियोगिता का मंच नहीं है,
जो कि इसमें अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया जा सके। यह तो एक सरल सा संसार है जिसको सभी ने अपने ज्ञान , शिक्षा से, मिलकर इस संसार को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है , और इसका मार्गदर्शन करना ज्ञान का सदुपयोग करने के बराबर है।
✽ ” एक अच्छे इंसान में बहुत सारे गुण होते हैं, और उनमें से एक सबसे बड़ा गुण यह है कि वे, दूसरों में, बुराई की अपेक्षा अच्छाई अधिक देख सकते हैं। “
दूसरों की बुराइयों को नजरअंदाज कर उनकी सच्चाई और अच्छाई को देखने वाले, उस सच्चाई और अच्छाई की परख करने वाले व्यक्ति स्वयं तो अच्छे होते ही हैं साथ ही वे महान भी कहलाते हैं। मानव क्रोध की प्रकृति का होता है,
उसे दूसरों को क्षति पहुचाने में आनन्द आता है परन्तु यह सब मिथ्या मात्र है, मनुष्य स्वयं को किसी भी रूप में ढाल सकता है, और यह तथ्य आश्चर्य करने वाला है कि क्या वह अपने आपको एक सच्चे व्यक्ति के रूप में ही उभरता है, या फिर किसी अन्य रूप में।
✽ ” दूसरों की दृष्टि में अच्छा बनने से अच्छा है, खुद की दृष्टि में अच्छे बनों। “
अर्थात- दूसरों को अच्छाई के स्वांग से प्रभावित करने से बेहतर है कि आप सर्वप्रथम अपनी प्रकृति में अच्छाई लाऐं और उस अच्छाई का प्रयोग जीवन में अच्छे अच्छे कार्यों को करने में करें। यकीन मानिए आपको दूसरों के सम्मुख अच्छाई का नाटक करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
✽ ” कुछ छोटी लड़ाइयां हमारे प्रेम को खत्म करें। इससे बेहतर तो यह है कि हम प्रेम से इन सारी लड़ाइयों को खत्म कर दें। ”
अर्थात- संसार का अस्तित्व प्रेम से है। यदि इस संसार में प्रेम नहीं होता तो, शायद यह संसार कबका समाप्त हो चुका होता।लेकिन हम इसके महत्व को नहीं समझ पाते हैं, जिससे कि हम प्रेम के प्रचार प्रसार की जगह इसको लड़ाई – झगड़ों द्वारा खत्म करने में लगे रहते हैं।
संसार ऐसे नहीं चलता, संसार तो आपसी प्रेम और सौहार्द से चलता है। यदि कोई गलतफमियाँ हैं भी तो उसको प्रेम से आपसी बातचीत द्वारा मिटा देनी चाहिए। ऐसा करने से आपसी सम्बन्ध तो मजबूत होंगे ही साथ ही प्रेम भी बढ़ेगा।
Brahma Kumaris Quotes 6-10
✽ ” बोझ चाहें समान का हो अथवा अभिमान का, ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले व्यक्ति सदा डूब जाते हैं। “
BK Shivani Quotes – अपनी कार्यकुशलता के कारण आया हुआ घमण्ड कभी भी फलित नहीं हो पाया है, और न कभी हो सकता है। लोग अपनी धाक अन्य लोगो पर जमाने के लिए बहुत ही नीचे गिर जाते हैं ,
और उटपटांग से कार्य करने लगते हैं। होने के लिए तो वे बहुत बड़े होते हैं लेकिन अपने घमण्ड के चलते वे इंसानियत और अच्छाइयों से दूर होकर दुसरो की नजरों में गिर जाते हैं।
✽ ” किसी को भावनात्मक रूप से आहत करना , समुद्र में पत्थर फेंकने जैसा है! पत्थर कितना अंदर को जयगा इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। “
Brahmakumari Thoughts in Hindi – जिस प्रकार समुद्र में कोई पत्थर फेंकने पर यह पता नहीं लगाया जस सकता कि वह समुद्र के पानी में कितना नीचे जयगा। उसी प्रकार यह ज्ञात नही किया जा सकता कि किसी को भला बुरा कहकर, उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचाकर , किसी का दिल दुखाकर, उसको कितना बुरा लगेगा।
अतः मुँह से कुछ भी बोलने से पहले अपने मन में कई बार सोच लेना चाहिए कि, क्या जो हम अपने मुह से बोल रहे हैं वो सही है! और क्या उससे कोई आहत नही होगा! यदि फिर आपको लगता है कि वो बोलना सही है तो उसको बोलिये। तभी सम्बन्धों में मधुरता बनी रहती है।
✽ “ सत्यता एक ‘डेबिट कार्ड’ की तरह होती है, जिसका पहले उपयोग करो, और बाद में उसका आनंद लो। परन्तु झूठ एक ‘ क्रेडिट कार्ड ‘ की तरह होता है, पहले आनंद लो ततपश्चात इसका उपयोग करो। “
Brahma Kumaris Quotes – सच्चाई का मार्ग भले ही कठिन क्यों न हो, लेकिन वह आपको किसी प्रकार की भी मुसीबतों से दूर रखता है । और सच्चाई और अच्छाई के मार्ग पर चलकर हम उन समस्याओं एवं कार्यों को एक मीठे एवं सफल परिणाम में भी परिवर्तित कर सकते हैं।
✽ ” आधुनिक युग में मनुष्य इसी दुख से असफल हो जाते हैं, क्योंकि वह अपनी अकल कम, और दूसरों की नकल अधिक करते हैं। “
Sister Shivani Quotes – वर्तमान समय में लोगों को केवल,एक -दूसरे से आगे निकल जाने की होड़ है।सभी मनुष्य एक दूसरे के साथ केवल प्रतिस्पर्धा की दौड़ में लगे रहते हैं। जिस कारण उनका समय एक दूसरे के कार्यों की नकल कर उससे बेहतर करने की ख्वाहिश में ही लगा रहता है।
इससे वह जीवन में सफलता तो प्राप्त कर लेते हैं किंतु इस ही जीवन मे स्वयं की संतुष्टि के लिए कुछ नहीं कर पाते और बहुत दुखी होते हैं।
✽ “अगर कोई इंसान किसी अन्य इंसान को क्रोधित करने में सफल हो जाता है तो, इसका अर्थ यह है कि वह इंसान क्रोधित करने वाले इंसान के हाथों का खिलौना है। “
BK Shivani Quotes –द्वेष की भवना से युक्त मनुष्य न केवल अपना बल्कि अन्य लोगों को भी परेशान कर उनका समय भी नष्ट करते हैं। यदि कोई व्यक्ति आपको भ्रमित करने या आपको गुस्सा दिलाने का प्रयास कर रहा है,
और आप उसके इस प्रयास को सफल होने दे रहे हैं, या कहें कि यदि आप अपने में काबू न कर क्रोधित हो रहे हैं तो निसन्देह आप उस व्यक्ति के हाथों की कठपुतली बन चुके हैं। वह जैसा चाहे, आपसे वैसा करवा सकता है।
यह भी पढ़े – Great AliBaba 40 Chor Story
Brahmakumari Thoughts in Hindi 11-15
✽ ” ‘हीलिंग’ से यह तातपर्य नहीं कि आप कभी किसी भी पीड़ा के शिकार थे ही नही, इसका मतलब तो यह है कि, अब वह पीड़ा आपके जीवन को नियंत्रित करने मे असफल हो गयी है “
Bk Shivani Quotes on Relationship – जब कोई बीमार होता है या फिर किसी पीड़ा के दौर से गुजर रहा होता है, तो उसके उपचार के पश्चात वह जब ठीक होने लगता है, तब अन्य लोगों को लगता है कि उसको उस व्यक्ति को पीड़ा कभी थी ही नहीं।
इस बात का विश्वास करना दुर्लभ है कि, वह व्यक्ति पीड़ा का शिकार हुआ तो था, परन्तु अब पीड़ा की उसके जीवन मे कोई जगह नहीं है। वह अपना जीवन पीड़ा को समर्पित नही कर रहा है।
✽ ” विचारों को व्यक्त करते समय, किसी वस्तु अथवा कारकों का उदाहरण प्रस्तुत करना तो बहुत सरल है, परन्तु एक उदाहरण बनना उतना ही मुश्किल। ” -ब्रह्माकुमारी शिवानी
Brahmakumari Thoughts in Hindi – स्वयं को दूसरों का आदर्श बनाना, या फिर किसी तथ्य को समझाने के लिए उसका उदाहरण बनना एक बहुत ही कठिन कार्य है। इस स्वप्न जैसे कार्य को वास्तविकता प्रदान करने के लिए सर्वप्रथम स्वयं को साबित करना पड़ता है, की वे इस योग्य हैं,
कि लोग उनका अनुसरण कर सकें। उनका जीवन उनकी कार्यशैली सभी अन्य से सदैव भिन्न कैसे बनी है, यह उनके जीवन के पन्नों को पलटने पर ही पता चलता है, की कैसे उन लोगो ने कड़े प्रयासों, लगन और कठिन परिश्रम द्वारा उस मुकाम को प्राप्त किया ।
✽ ” सुखी, प्रसन्न रहने का अर्थ यह नही है कि आपको दुखों से मुक्ति मिल गयी है, बल्कि इसका यह मतलब है कि, उन्होंने अपनी दुख-तकलीफ़ों के साथ लड़कर जीवन प्रारम्भ कर दिया गया है। “
Brahma Kumaris Quotes – संसार में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कैसी भी परिस्थिति हो, सुख अथवा दुख, वे अपने मुखमंडल पर सदैव प्रसन्नता का भाव रखे रहते हैं, यह प्रसन्नता इसलिए नहीं होती कि, वे बहुत प्रसन्न हैं ,
अथवा उनके जीवन में कोई दिक्कत व परेशानियां नहीं है। वे इसलिए प्रसन्न होते हैं क्योंकि कोई भी दुःख उनके जीवन जीने के तरीकों तथा, जीवन की क्रियाशीलता को प्रभावित नहीं कर सकता। उन्होंने अपने दुखों को सुख पर कभी हावी नहीं होने दिया।
✽ ” आर्थिक रूप से सम्पन्न होने के केवल दो तरीके हैं । या तो आप वे सब पाने की कोशिश करें जिसके बारे में आप सोचते हैं, या फिर आपके पास जो है उसमें ही संतुष्ट रहें। “
Sister Shivani Quotes – धनी , शक्तिशाली और अमीर बनने के बहुत सारे रास्ते हैं, यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा रास्ता चुन रहे हैं। यदि आप गलती से भी गलत मार्ग चुन लेते हैं तो आपको गुनाहों और पाप की दुनिया में जाने से कोई भी नहीं रोक सकता। यदि वह सत्यनिष्ठा से अपने कार्यों को करता है,
और सभी चीजें उसके पास रखने की आवश्यक समझता है, और उसी के अनुरूप कार्य करता है तो वह निश्चय ही अपने लक्ष्य तक पहुंच जाता हैं। यदि कोई मनुष्य केवल अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अपनी महत्वता को प्रदर्शित करता है, और खर्च से ज्यादा धन निर्यात करता है तो वह निश्चय ही शीघ्र धनी और शक्तिशाली बन जाता है।
✽ ” यदि मन कमजोर होता है तो परिस्थितियां ही उन्हें सन्तुलित कर सकती हैं। ”
BK Shivani Quotes – मन के कमजोर होने के कारण समस्याएं उस व्यक्ति को बहुत बड़ी लगती है तथा, व्यक्ति जीवन की हर परीक्षा में असफल होता जाता है। मन के संतुलित न होने की वजह से चुनौतियां उतपन्न हो जाती हैं। जिसको सम्भाल पाना अत्यधिक कठिन होता है, लेकिन यदि आप समस्याओं और चुनौतियों को मजबूत मन मस्तिष्क से देखते हैं तो यही समस्याएं अवसर में बदल जाती है।
यह भी पढ़े – Best Tenali Ram Stories Collection
BK Shivani Quotes 16-20
✽ ” ईश्वर से यह मत कहिए कि, आपकी कितनी बड़ी समस्याएं हैं, परन्तु अपनी समस्याओं के सामने मजबूती से खड़े होकर यह जरूर कहना चाहिए कि हमारा ईश्वर कितना बड़ा है। ” -ब्रह्माकुमारी शिवानी
Brahmakumari Thoughts in Hindi – ईश्वर हमारी सोच से भी कई गुना अधिक महान हैं। वे बिन मांगे ही हमे सब कुछ प्रदान करते हैं। उन्हें हमारे सही और बुरे का ज्ञान भली भांति है। लेकिन ईश्वर भी किसी व्यक्ति की मदद तभी करते हैं, जब वह व्यक्ति अपनी मदद स्वयं करना जनता हो। अतः ईश्वर के सामने अपनी समस्याओं को लेकर जाने से बेहतर है,
कि आप अपनी समस्याओं को खुद ही सुलझाने का प्रयास करें। अपनी समस्याओं को खुद से बड़ा न समझें। यदि कोई बडी समस्या है भी तो, ऐसा सोचे कि, हमारा ईश्वर इस समस्या के समाधान में हमारे साथ है। बस कदम उठाइए समस्या के निदान के लिए, प्रभु सब ठीक कर देंगे।
✽ ” यदि आप पेंसिल बन किसी की खुशियां लिख नहीं सकते, तो आपको कम से कम एक अच्छा इरेज़र तो होना ही चाहिए,जो कि उनके दुखों को मिटा सकें। “
Bk Shivani Quotes on Relationship –आपको किसी के जीवन से खेलने का कोई अधिकार नहीं है सभी के जीवन मे पहले से ही बहुत सी समस्याएं होती हैं, यदि आप उनकी समस्याओं को हल नहीं कर सकते और उनके लिए उनके जीवन में खुशियां नहीं ला सकते,
तो आपको उनके जीवन से कम से कम एक अच्छे व्यक्ति के कर्तव्य के नाते उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। तभी आप अच्छे और सच्चे इन्सान कहलाएंगे।
✽ ” किसी व्यक्ति के लिए, अपना सब कुछ न्योछावर कर देना इतना कठिन नही है , लेकिन उस व्यक्ति की खोज करना बहुत ही मुश्किल है जो आपकी भावनाओं और बलिदानों का सम्मान कर सके। “
Sister Shivani Quotes – आप दूसरों के लिए कुछ भी कर लो, वे आपकी अहमियत कभी भी नहीं समझ सकते। आप चाहें उनके लिए अपनी जान ही क्यों न दे दे, उनको रत्ती भर भी फर्क नहीं पड़ेगा। वो स्वांग रच सकते हैं कि उनको बहुत बुरा लग रहा है, और वे आपसे बहुत प्रेम करते हैं आदि।
दूसरों के लिए कुछ करना बहुत सरल है, परन्तु उसके सम्मान का अधिकार प्राप्त करना उससे कई गुना अधिक कठिन है, इससे भी अधिक कठिन कोई कार्य है तो वह दूसरों के लिये स्वयं द्वारा किये गए कार्यों का सम्मान करने वाले व्यक्ति को ढूढना। जो कि पृथ्वी नामक ग्रह पर बहुत कम पाए जाते हैं।
✽ ” सभी प्रकार के तूफान आपके जीवन को अस्त-व्यस्त करने, अव्यवस्थाएं फैलाने नहीं आते , कुछ तूफान ऐसे भी होते हैं जो आपके और आपकी मंजिल के बीच आए कचरे को साफ करने आते हैं। ” -ब्रह्माकुमारी शिवानी
BK Shivani Quotes on Life – अपने जीवन में होने वाली उथल-पुथल से मत डरिये। कभी कभी ऐसा हो सकता है, की जीवन में ये सभी कठिनाइयां आपके जीवन में अव्यवस्थाएं देने, और आपको पीड़ा पहुंचाने को आई हों लेकिन हर बार ऐसा हो, जरूरी नही है।
कभी कभी ऐसा भी होता है कि आपके जीवन मे जो उथल- पुथल चल रही है वह आपके मार्ग से सब कूड़ा कचरा रूपी समस्याएं दूर करने आई हों। अगर आप धनात्मक सोचेंगे तो निश्चित रूप से वो तूफान आपकी समस्याओं को दूर कर ही देंगे।
✽ ” जब किसी प्रिय के साथ सम्बन्ध में गांठ पड़ती है तो, इस विषय के बारे में दूसरों से बात करने से अच्छा है, स्वयं उस व्यक्ति से बात करें। “
Bk Shivani Quotes on Relationship – जितना हम किसी व्यक्ति से बात करते हैं, उतना ही व्यक्ति की मन की भावनाएं हमें समझ मे आने लगती है। यह मामला अन्य लोगो के साथ इस विषय पर टिप्पणी करते रहने से नही सुलझ सकता।
अतः उस व्यक्ति के साथ अपनी ईगो को भुला कर बात की सुरुआत करिए। निश्चित रूप से सभी समस्याओं का समाधान अवश्य निकल जाएगा।
Sister Shivani Quotes 21-25
✽ “मन की शक्ति किसी गलत वस्तु अथवा घटना के बारे में सोचने से नहीं घटती। हमारी मन की शक्ति हमारे जीवन को स्वर्ग अथवा नर्क दोनों में से कुछ भी बना सकती है। “
Brahmakumari Thoughts in Hindi – हमारा शरीर एक गलत आदत से बीमार नहीं होता है, रिश्ते केवल एक बात से नहीं टूटते, लेकिन हमारी एक-एक सोच उस पर असर डालती है. मन में छिपि बुरी घटनाओं के बारे में चिंतन करने से मन की शक्ति कम नहीं होती।
किंतु लगातार ऐसी नकारात्मक ऊर्जाओं के चलते हमारा जीवन भी नकारात्मक दिशा में ही आगे बढ़ने लगता हैं। जीवन मे चल रही नकारात्मकता के चलते हम स्वयं अपने जीवन को नरक बनाने में लगे रहते हैं, जबकि हम अच्छा अच्छा सोचकर, अपने मन में अच्छे विचार रखकर एक आदर्श जीवन भी प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार अपने जीवन को स्वर्ग अथवा नरक बनाना हमारे हाथ में ही है।
✽ ” यदि आप भी अपने जीवन परिवर्तन के लिए, किसी क्षण या फिर किसी इंसान की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो एक कार्य करें, एक शीशा लें और उसमें खुद का चेहरा देखे। यदि आपके जीवन को कोई क्षण बदल सकता है,
तो समय का हर क्षण वही क्षण है और आपके शीशे में जो व्यक्ति दिख रहा है वह वही व्यक्ति है, जो कि आपके जीवन को पूर्णतया बदल सकते हैं। “
Sister Shivani Quotes – समय बहुत ही बलवान होता है, और यह अनमोल भी है, क्योकि अगर इसका एक भी क्षण बीत गया तो वह भविष्य मे फिर कभी वापस नहीं आएगा। व्यक्ति भविष्य की चिंता में इतना डूब जाता है कि वह अपने वर्तमान को ठीक से जी ही नहीं पाता।
और भविष्य में जब अपने अतीत के बारे में सोचता है तो उसे बहुत दुख होता है। अतः कोई भी कार्य करें या उसके बारे में सोचें तो उसको तुरन्त कर डालें, यदि वह सही है तो। समय का हर क्षण शुभ होता है और आप, उसे करने वाले स्वयं वे व्यक्ति है जिसकी वजह से कार्य सफल होने वाला है।
✽ ” जीवन में जितनी बड़ी कठिनाइयां होंगी, उन कठिनाइयों को अपने वश में करने का आपका उतना ही बड़ा नाम भी होगा। “
Brahma Kumaris Quotes – जीवन में जितनी ज्यादी कठिनाई आती हैं, उनको बुद्धि और सत्यनिष्ठा से पार करते करते हम उन समस्याओं के समाधान को निकालने के लिए काबिल होते जाते हैं। जीवन में जितनी अधिक और बड़ी समस्याएं आएंगी,
हम उन समस्याओं को उतनी बार और अधिक प्रयासों के साथ सुलझा पाएंगे। जो व्यक्ति समस्याओं को सुलझाने के बजाय उन समस्याओं से भागते हैं। वो अपने जीवन में कभी सफल नही हो सकते।
✽ ” ओरिजनल (वास्तविक) की कीमत डुप्लीकेट (नकली) चीजों से अधीक होती है। अतः जैसे हो, वैसे ही रहो। “-ब्रह्माकुमारी शिवानी
Sister Shivani Quotes – अपने आपको दूसरों की तरह बनाने की कोशिश आप से आपकी पहचान छीन लेती है, जिससे कि न आप दूसरों की तरह बन पाते हैं और न ही स्वयं की प्रकृति को सहेज कर रख पाते हैं। यह किसी भी मनुष्यों के लिए अपनी पहचान खो देने जैसा होता है जो कि संसार मे उसकी पहचान बनने से पूर्व ही मिटा देता है।
✽ ” आपका दुःख सहानुभूति में बदल जाएगा,अपनी चोट नहीं , उनकी बीमारी को देखिए। “
Brahmakumari Thoughts in Hindi – कोई हमें डांटता है, हमारी निंदा करता है, झूठ बोलता है, धोखा देता है, तो हम उसको अपने दुख का कारण खुद को मान लेते हैं। असल में वो हमें दुख नहीं दे रहे, हम स्वयं को खुद ही दुख देते हैं, उनसे अपेक्षा कर के। हमे केवल अपने ऊपर ही भरोसा रखना चाहिए,
यदि हम लोग अपने अलावा किसी और पर विश्वास करते हैं तो वे हमारे विश्वास का गलत फायदा उठाते हैं, जिसका पता लगने पर हमें बहुट बुरा लगता है। अतः यदि कोई आपको चोट पहुंचाते हैं, तो उस चोट अपने मन मस्तिष्क को समझाकर मजबूत करिए और उस चोट को सही करिए, आपका दुख लोगों की सहानुभूति में बदल जाएगा।
ब्रह्माकुमारी शिवानी जी के अनमोल विचार 26-30
✽ ” पूरे संसार का सबसे मधुर संगीत हमारे हृदय का कम्पन है। क्योंकि इस मधुर धुन को स्वयं ईश्वर द्वारा कम्पोज किया है। ”
BK Shivani Quotes – संसार को बनाने वाला ईश्वर , इस पूरे ब्रह्मांड में सबसे महान है। और वे जो पूरी सृष्टि के सृजनकर्ता हैं, उन्होंने हमे हृदय के रूप में एक अनमोल भेंट प्रदान की है जिसकी ध्वनि संसार की सबसे मृदुल ध्वनियों में से है। आधुनिक युग की भाषा में, यह वह मधुर संगीत है जिसे ईश्वर ने हमारे लिए, स्वयं कम्पोज किया हुआ है।
✽ ” कभी भी, किसी भी परिस्थिति में जो भी आप सुनते हैं, उस पर पूर्ण रूप से विश्वास न करें। क्योंकि किसी कहानी के हमेशा 3 पहलू होते हैं, ” आपका, दूसरे का और सच्चाई का। ” -ब्रह्माकुमारी शिवानी
Sister Shivani Quotes – किसी की बात पर आंख मूंद कर विश्वास न करें। क्योंकि वह केवल आधा सच होता है। उस बात को अपने नजरिये से देखने का प्रयत्न करें और उस मुद्दे का दूसरा पहलू और जो सत्य है उसे खोजने का प्रयत्न करने से ही पूरी बात सामने आएगी,
औऱ सत्य भी उजागर होगा। अतः सुनें सबकी लेकिन करें अपने मन की, यही मार्ग आपको सत्यता के साथ आगे बढ़ाएगा और दुसरो को परखने के कार्य की समझ आपको देगा। साथ ही आपकी सफलता के मार्ग को भी प्रशस्त करेगा।
✽ ” सभी से प्रेम पूर्वक व्यवहार करें। जीवन बहुत खूबसूरत है, इसे विवादों और झगड़ों में व्यर्थ न करें। “
Brahmakumari Thoughts in Hindi – प्रेम करना और बांटना संसार का सबसे बड़ा आनंद का कार्य है। प्रेम का प्रसार दुनिया मे करके व्यक्ति स्वयं को भी प्रेम के सागर के भीतर पाता है। सभी मनुष्य प्रेम के पात्र हैं। वे प्रेम को अपने और जीवन का हिस्सा बनकर स्वयं तो प्रसन्न रहते ही है ,
और, अन्य लोगों को भी प्रसन्न रखते हैं। प्रेम पूरे ब्रह्मांड की सबसे अनोखी और आनन्दप्रद भावना है। जिसके अभाव में मनुष्य पशुओं के समान होता है। अतः स्वयं भी प्रेम संसार में बाटें तथा दूसरों को भी इसके प्रचार के लिए प्रेरित करे।
✽ “जो सुख में साथ देने वाले रिश्ते होते हैं, और जो मुसीबत में साथ रहे वो फरिश्ते होते हैं। ” -ब्रह्माकुमारी शिवानी
Bk Shivani Quotes on Relationship – सुख में तो सभी साथ रहते हैं। परन्तु दुख में कोई भी साथ देने के लिए तैयार नहीं होता। सुख में सभी बिन बतारे भी बधाई देने के बहाने सुख में सम्मिलित होने आ जाते हैं।परन्तु वे ही लोग कठिनाई पड़ने पर, बुला कर भी नही आते।
वे साफ मना कर देते हैं सहायता के लिए। लेकिन जो कोई भी आपकी कठिनाई में आपकी मदद करता है, वही आपका सच्चा मित्र होता हैं। और वही इंसान कहने केब्लैक भी हैं।
✽ ” यदि तुम्हारे सर पर माता-पिता का सहारा है तो, यह मान लो कि अभी तक तुमसे कुछ भी नहीं छीना है। ” -ब्रह्माकुमारी शिवानी
Brahma Kumaris Quotes – माता-पिता जीवन के सृजनकर्ता होते हैं । जीवन की शुरुआत उन्ही से होती है। इस जीवन का सदुपयोग करना हमारा कर्तव्य है। और जब हम जीवन के संचालन के लिए कोई कार्य करते हैं तथा उसका फल हमसे छीन जाता है तो हम बहुत दुखी होते हैं।
परन्तु उस समय हमें यह सोचना चाहिए कि जब तक हमारे माता पिता का आशीर्वाद और वे स्वयं हमारे साथ हैं तो, हम अपनी मेहनत के बल पर यह सफलता , बल्कि उससे भी ऊंची सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – Best Moral Stories
Brahmakumari Thoughts in Hindi 31-32
✽ ” विश्व का सबसे अच्छा सम्बन्ध वही है जिसमे , एक मुस्कान, सिर माफी से जीवन पहले का जैसा हो जाता है। “
BK Shivani Quotes on Life – झगड़ा किस संबन्ध में नहीं होता! बाद में यह सुलझ ही जाता है, इसका समाधान निकल ही जाता है। परन्तु इतनी बात तो है कि झगड़ा या तो किसी छोटे से विषय पर कम देने समय का हो या किसी बड़े विषय पर भयानक घमासान।
अंत में स्वयं थोड़ा सा प्रेम जताने और खुद झुक जाने से वह रिश्ता फिर से पहले का जैसा हो जाता है कहते भी हैं कि , चोट से द्वंद्व सम्बन्ध में मिठास लाता है।
✽ ” यदि आप गुलाब (पुष्प) की तरह खिलना और महकना चाहते हैं तो आपको निश्चित ही कांटों के साथ भी तालमेल बैठाना होगा। “
Brahmakumari Thoughts in Hindi – गुलाब बहुत ही सुंदर और मनमोहक पुष्प होता है। उसकी सुगंध मन को मोह लेती है और उसका रूप ही हमको आकर्षित करने के लिए पर्याप्त होता है। परन्तु गुलाब के पूरे पौधे को गौर से देखने पर हमें ज्ञात होता है कि उसके पौधे में कांटे भी है यदि आप बिना किसी सावधानी के उसको तोड़ने जाते हैं,
तो आपको उसका कांटा चुभ जाता है फिर हमें अपने कृत्य पर पछतावा होता है कि हम इसे तोड़ने आए ही क्यों! उसी प्रकार मानवीय जीवन का भी है , ताड़ी किसी को गुलाब की तरह महकना और सुगंधित बनना है तो उस मनुष्य को निश्चित रूप से कांटों के बीच रहना सिखना होगा।
Conclusion | Bk Sister Shivani Quotes in Hindi
ब्रह्माकुमारी शिवानी जी को कुछ लोग Bk Shivani या Sister Shivani के नाम से भी जानते हैं, ब्रह्माकुमारी शिवानी जी ने लोगो को प्रेरणादायक उपदेश देकर जीवन को सही तरीके से जीना सिखाया है।
इसलिए कई लोग उन्हें अपना गुरु भी मानते हैं। ब्रह्माकुमारी शिवानी जी समय समय पर कई जगह अपने कार्यक्रम करवातीं हैं, जहां पर वे लोगो को उपदेश प्रदान करती हैं।
आज आपने जाने Brahmakumari Thoughts in Hindi आपको यह कैसे लगे, बताएं हमे कमैंट्स में और Bk Shivani Quotes on Relationship जैसे पोस्ट्स पढ़ने के लिए चेकआउट कीजिये हमारी प्लेलिस्ट को, और बने रहिये, sarkaariexam.com के साथ।
thanks..^_^